PALI SIROHI ONLINE
पाली-राज्य सरकार द्वारा 10 जनवरी तक तबादलों से बैन हटाने के बाद पुलिस महकमे में तबादले शुरू हो गए है।
पुलिस महानिदेशक ने बुधवार देर रात 179 पुलिस इंस्पेक्टर की तबादला सूची जारी की। इन सभी सीआई की रेंज बदली है। सूची में पाली जिले में मारवाड़ जं. में लगी इंस्पेक्टर सरोज बैरवा, रोहट एसएचओ निरंजन प्रतापसिंह और सादड़ी एसएचओ चंपालाल का तबादला उदयपुर रेंज में किया है, पुलिस लाइन में लगे सीओ मुकेश कुमार का तबादला उदयपुर किया ।
सिरोही के माउंट आबू में लगे सीआई सुरेश चौधरी और आबूरोड सिटी एसएचओ बंशीलाल वैष्णव व आबूरोड सदर एसएचओ राजीव भादू के साथ जालोर कोतवाल जसवंतसिंह का भी जोधुपर तबादला किया गया है। अब सब इंस्पेक्टर की जयपुर मुख्यालय से आने वाली तबादला सूची के बाद अंतर्जिला ट्रांसफर होगा।
उसके बाद एसपी की ओर से सीआई व एसआई को फील्ड पोस्टिंग देंगे। कांस्टेबल से लेकर हेडकांस्टेबल, एएसआई की सूची शुक्रवार तक एसपी की ओर से जारी की जाएगी।