PALI SIROHI ONLINE
खिमेल-एक शाम श्रीराम के नाम 11 को, सुंदरकांड पाठ में झलकेगी श्रद्धा
खीमेल गांव में श्रीराम मंदिर अयोध्या धाम के प्रतिष्ठा महोत्सव के वर्षगांठ के अवसर पर 11 जनवरी को सुंदरकांड पाठ और भक्ति संध्या का आयोजन होगा। रूपदास वैष्णव ने बताया कि आखरिया हनुमानजी से पंचमुखी हनुमानजी तक प्रतिदिन प्रभात फेरी का आयोजन जारी है। 11 जनवरी को पंचमुखी हनुमानजी मंदिर पर सुंदरकांड पाठ और एक शाम श्रीराम के नाम भक्ति संध्या का आयोजन होगा। भक्ति संध्या में करणपुरी गोस्वामी और किशन माली एंड पार्टी भजनों की प्रस्तुति देंगे। आयोजन को लेकर ग्रामीण मंदिर पर रोशनी, बैनर और केसरिया पताकाओं से सजावट की गई।