PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के नितोड़ा निवासी पशुपालक उसके पशुओं को लेकर उसकी बेटी से मिलने के लिए सदर थाना क्षेत्र के मोटाल गांव पहुंचा। भेड़ बकरी चराते समय वन पाल ने लकड़ी छीनकर उसके साथ मारपीट की। मारपीट में उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के नितोड़ा गांव का निवासी रघुनाथ (54) पुत्र भूराराम देवासी अपनी बेटी से मिलने के लिए करीब दो सौ भेड़-बकरियों के साथ सदर थाना क्षेत्र के मोटाल गांव आया था। यहां गांव से लगते वन क्षेत्र से बाहर उसकी भेड़ बकरियों को 6 जनवरी की शाम करीब 5 बजे चरा रहा था। इसी दौरान वन विभाग का कर्मचारी ईश्वर सिंह पुत्र नाहर सिंह उसके पास आया और उससे पैसे की मांग की। जिस पर उसने पैसे देने से मना कर दिया। मना करने पर वन कर्मचारी ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिससे उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। वनकर्मी वहां से उसकी लाठी लेकर चला गया। किसी तरह फोन करके उसने दामाद और अन्य लोगों को घटनास्थल पर बुलाया और बेटी के घर पहुंचा। वहां से उसे इलाज के लिए सिरोही अस्पताल ले गए। इलाज करवाने के बाद उसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।