PALI SIROHI ONLINE
मानव सेवा के निर्मित विशाल स्वेक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ.
आबू रोड ( राजस्थान) मानव सेवा के निर्मित विशाल स्वेक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ आयोजन में महिला रंगदाता ने भी बढ़-चढ़कर कर भाग लिया स्व. केशव एच कुलकर्णी की स्मृति में रेलवे चिकित्सालय आबू रोड में उत्तर पश्चिम मजदूर संघ एवं लायंस क्लब आबू रोड के संयुक्त तत्वाधान में विशाल स्वेक्षिक रक्त शिविर का आयोजन किया शिविर में मजदूर संघ के सदस्यों ने कतर बंद होकर उत्साह के साथ रक्तदान किया इस दौरान महिला कर्मचारी प्रभा जोशी पिंकी चौधरी प्रियंका पटेल हिमानी शर्मा व अन्य महिलाओं सहित 171 लोगों ने रक्तदान किया 198 लोगों का पंजीकरण किया गया रक्तदान शिविर में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता गौरव राखेचा सहायक चिकित्सा अधिकारी वत्सल अलावा रानी फालना मजदूर संघ के अध्यक्ष उमेश तक्षक सचिव विजय सिंह शेखावत के साथ-साथ फालना मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक मनोज कुमार मीणा जूनियर इंजीनियर प्रेम सिंह पवार आसिफ मुकेश ताकत मनजीत पंकज वर्मा भारत देवासी प्रकांशु वेल्डर केसाराम के अलावा निम्न कर्मचारियों ने रक्तदान कर मानव जीवन के लिए रक्तदान महादान का संदेश देकर रक्तदान किया