PALI SIROHI ONLINE
आयुष्मान वय वंदना योजना कार्ड की ई के वाई सी कार्यक्रम मिशन मोड़ पर प्रारंभ
तखतगढ 9 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर गोविंद सिंह चुंडावत ने बताया कि गुरुवार को पूरे उपखंड क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की समस्त कार्मिक एक साथ आयुष्मान कार्ड बनाकर एक मिसाल कायम करते हुए लोगों को इस योजना की जानकारी प्रदान करते हुए आमजन को जोड़ने का काम कर रहे है । आयुष्मान वय वंदना कार्ड 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति के बावजूद 5 लाख रुपये का निःशुल्क स्वास्थ्य कवर प्रदान करता है। पहले से ही कवर किए गए परिवारों से संबंधित 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलता है। ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद गिरी ने बताया कि आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त चिकित्सा उपचार पूरे भारत वर्ष में पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में निःशुल्क प्रदान करती है इसके तहत आज उपखंड क्षेत्र के 16 गांव में चिकित्सा विभाग के समस्त कार्मिकों ने एक साथ मिलकर 1296 कार्ड बनाकर इस योजना से लाभान्वित करने का कार्य किए है आप सभी जागरूक गणमान्य नागरिक जनों से अनुरोध हैं आप अपने आस पास के सत्तर वर्ष आयु वर्ग से अधिक नागरिकों को इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए ए एन एम तथा आशा सहयोगिनी से संपर्क करते हुए कार्ड बनाया जाने में सहयोग करे।