PALI SIROHI ONLINE
पाली विद्युत उपभोक्ताओं को मिलेगा हर माह ऑन स्पॉट विद्युत बिल
विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में त्रुटी/गड़बड़ी को रोकने के लिए जोधपुर, जयपुर व अजमेर डिस्कॉम अब डेढ़ करोड़ उपभोक्ताओं को आन स्पॉट बिलिंग 10 जनवरी से शुरू करेगा। विद्युत उपभावताओं को हर महीने मिलेगा विद्युत बिल, डिस्कॉम कर्मचारी संबंधित बीसीआईटीएस फर्म के साथ मिलकर ऑन स्पॉट मीटर की रीडिंग देखकर बिजली मित्र एप से बिल जनरेट करके देगा। जिसका भुगतान उपभोक्ता ऑन लाइन या ई-मित्र के मार्फत जमा करवा सकेगा।
अधीक्षण अभियन्ता जोधपुर डिस्कम अजय माथुर ने बताया कि बिजली बिलों में त्रुटी/गड़बड़ी या बिल समय पर नहीं पहुंचने की शिकायतों के समाधान निकालने के लिए जनवरी माह से इस सुविधा से डिस्कॉम के सभी 15 जिलों को जोड़ने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। खासबात यह है कि यह सुविधा जोधपुर डिस्कॉम के साथ अजमेर और जयपुर डिस्कॉम में भी शुरू की गई है। जिसमें उपभोक्ताओं को गत और वर्तमान पठन की डिटेल यूनिट सहित सारी जानकारी मिलेगी।
उन्होंने बताया कि इस सुविधा से जुड़ने के लिए संबंधित उपभोक्ता को बिजली मित्र एप पर ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के नंबर या मोबाइल नंबर से जोड़ा जा रहा है। इसमें उपभोक्ताओं को हर माह मिलने वाली स्पॉट बिलिंग की जानकारी मिलेगी। कंज्यूमर चाहेगा तो किसी भी माह के बिजली बिल का प्रिंट भी रख पाएगा। इसमें उपभोक्ता को बिल हिस्ट्री, पेमेंट हिस्ट्री भी मिलेगी। वहीं रीडिंग में कम या ज्यादा बिल आने की तकनीकी गड़गड़ी से भी निजात मिलेगी। उपभोक्ता को बिजली. मित्र पोर्टल पर जोधपुर डिस्कॉम की वेबसाइट https://energy.rajasthan.gov.in/jdvvnl या https:// jdvvnl.bijlimitra.com/ jdvvnlmitra पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
कार्यादेश जारी जयपुर डिस्कॉम के कॉमन टेंडर के तहत मैसर्स BCITS बेंगलुरु को तीनों डिस्कॉम के लिए कार्यादेश जारी किये गये है। जोधपुर डिस्कॉम में इस फर्म ने यूनिफाइड बिलिंग सिस्टम के स्थापना का कार्य शुरू करते हुए एईएन कार्यालय बी-5 बोरानाडा को पायलट उपखंड के रूप में लिया है।
उन्होंने बताया कि नए सिस्टम पर डाटा माइग्रेशन का कार्य शीघ्र पुर्ण किया जा रहा है। पाली जिले में 6.22 लाख उपभोक्ता है। इस व्यवस्था को लागू करने के लिए 632 डिवाइस पाली जिले के 25 सब डिवीजनो में उपलब्ध कराई गयी है। राज्य सरकार की फ्री यूनिट बिजली का लाभ पहले की भांति मिलेगा। कृषि उपभोक्ताओं के लिए उनकी बिलिंग प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्हें पहले की तरह ही प्रत्येक दो महीने के बाद बिल प्राप्त होता रहेगा। डिस्कॉम के जो उपभोक्ता वर्तमान में फ्री बिजली का लाभ उठा रहे हैं, उन्हें पहले की तरह सरकार की योजना के तहत फ्री यूनिट मिलती रहेगी।
ऑन स्पॉट बिलिंग व्यवस्था से जिले के 6.22 लाख उपभोक्ताओं को बिजली मित्र एप के माध्यम से उपभोक्ताओं को अपने बिल संबंधी सभी जानकारी मिलेगी। बिजली व बिल संबंधित शिकायतें भी दर्ज कर सकेंगे। विद्युत उपभोक्ताओं को जनवरी माह से ऑनस्पॉट बिल मिलने लगेगा।