PALI SIROHI ONLINE
पाली-उधारी के रुपए मांगने गए एक व्यापारी को युवक ने सरिए से पीट दिया। सिर और पैर में गंभीर चोटें आई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।
जानकारी के अनुसार- पाली शहर के शिवाजी नगर में रहने वाले सब्जी मंडी व्यापारी महेंद्र (26) पुत्र थानाराम मेघवाल ने अपने परिचित मोती सिंह में 20 हजार रुपए पिछले एक साल से मांग रहा था। हर बार उसे रुपए देने का सिर्फ आश्वासन ही मिला। बुधवार को भी वह प्रताप नगर में मोतीसिंह से रुपए मांगने गया था।
आरोप है कि गुस्से में मोतीसिंह ने उस पर सरिए से हमला कर दिया। जिससे उसके पैरों में और सिर में चोट लगी। इलाज के लिए उसे परिजन पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर आए। जहां उसकी आंख के ऊपर हो रखे घाव पर डॉक्टर ने तीन टांके लगाए। मामले में औद्योगिक नगर थानाप्रभारी पाना चौधरी ने बताया कि मामला की जांच में जुटे है।
चोरी के ठेले बेचने पर मांगे थे रुपए
घायल महेंद्र ने बताया कि करीब एक साल पहले उसने मोतीसिंह से तीन हाथ ठेले 20 हजार रुपए में खरीदे थे। बाद में पता चला कि वे ठेले चोरी के है। जिन्हें पुलिस ले गई। मोतीसिंह से रुपए मांगें तो उसने दो महीने में लौटाने का बोला था, लेकिन एक साल होने के बावजूद रुपए नहीं दिए। आज रुपए मांगने गया तो मारपीट की।