PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में अपने भाई से मिलने आया एक 36 साल के एक युवक की बाइक पत्थर से टकराकर असंतुलित हो गई। हादसे में युवक सिर के बल नीचे गिरा। जिससे उसका सिर फट गया। उपचार के लिए उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया।
रामदेव रोड चौकीप्रभारी सूजाराम ने बताया कि हादसा पाली शहर के हाऊसिंग बोर्ड से खेतलाजी की प्याऊ की ओर आने वाले रास्ते पर बुधवार शाम करीब चार बजे हुआ। पत्थर से टकराकर बाइक स्लीप हो गई। जिससे बाइक सवार पाली जिले के एसएस फार्म (मंडली दर्जीयान) निवासी 36 वर्षीय पप्पूराम पुत्र शंकरलाल बावरी और उसका 7 साल का भतीजा नीचे गिर गए। इस हादसे में पप्पूराम सिर के बल नीचे गिरा। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी। इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया।
भाई से मिलने आया था
घायल के परिजनों ने बतायाकि पप्पूराम पाली शहर के सरस्वती स्कूल पर एक निर्माणाधीन मकान पर रखवाली करने वाले अपने भाई के परिवार से मिलने आया था। जो वापस बाइक लेकर एसएस फार्म मंडली दर्जीयान अपने 7 साल के भतीजे पारस को लेकर जा रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में मासूम को किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई।