PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
तखतगढ़ भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मनोज नामा व नगर महामंत्री दिनेश कुमावत रामसिंह कांबावत के नेतृत्व में किसान पहुंचे जयपुर,
पिछले कई वर्षों से तखतगढ-समेत अन्य कमांड क्षेत्र में चाही भूमी को जवाई नहर से सिंचित करवाने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे है।
स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के नेतृत्व में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा,किसानों की समस्या से अवगत करवाया है,
ज्ञापन में बताया जवाई कमांड क्षेत्र बाराबंदी वर्ष 1995 से पूर्व इसी जवाई
नहर में समस्त भूमि सिंचित होती थी वर्तमान में काफी भूमि अकृषि प्रयोजन हेतु उपयोग में लेने से काफी पानी शेष बचता है।
15.वी विधानसभा के सत्र 07 में आतारांकित प्रश्नन सं.1887 के तहत
सूचना हेतु जोराराम कुमावत ने ही प्रश्न उठाया था जिसकी जांच रिपोर्ट भी साथ में संलग्न की गई है।
सिंचाई मंत्री ने किसनों के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है की विभागीय जांच कर के राहत दी जाएगी,
यह किसान रहे मौजूद वीराराम चौधरी, भैराराम सेन, नाथूराम मेघवाल, प्रतापराम कुमावत समेत किसान मौजूद थे,
बाइट 1 भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मनोज नामा तखतगढ-,
बाइट 2 किसान भैराराम सेन तखतगढ-
वीडियो