PALI SIROHI ONLINE
पाली-मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन 12 जनवरी को जिला परिषद सभागार में
पाली, 8 जनवरी। राजस्थान सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री की गरिमामयी उपस्थिति में रोजगार उत्सव का आयोजन 12 जनवरी को प्रातः 10 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित किया जाएगा।
जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने बताया कि रोजगार उत्सव के आयोजन को सफल बनाने के लिए कोषाधिकारी राकेश कुमार को नोडल अधिकारी व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विकास मारवाल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही जिला परिषद, नगर नगम, रसद, यूआईटी, सूचना प्रौद्योगिकी समेत संबंधित विभागों को उत्सव के दौरान आवंटित कार्य की व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया गया है।