PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-सड़क किनारे एक युवक का लहूलुहान शव मिलने से डूंगरपुर के चितरी थाना क्षेत्र के किशनपुरा गांव के पास सनसनी फैल गई। युवक कल मंगलवार रात को अपने घर से निकला था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चितरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि निलेश ताबियाड़ ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता फकीरा ताबियाड़ मंगलवार रात को खाना खाकर घर से निकले थे। जो कि वापस नहीं आए। वहीं आज बुधवार सुबह उनका शव किशनपुरा दिवड़ा रोड पर टावर के पास सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। उनके सिर और शरीर पर चोट के निशान थे। उनके पास उनका पर्स, मोबाइल और जूते भी नहीं थे।
घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को मौके से उठवाकर सागवाड़ा अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया। मृतक के पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर शव सड़क पर फेंकने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।