PALI SIROHI ONLINE
बाली । लुणावा बाली सड़क मार्ग पर चल रहे दो बाइक सवार युवकों पर मधुमक्खियो ने किया हमला, मधुमक्खियो के हमले से बाइक सवार माधू सिंह उम्र 40 वर्ष व भोम सिंह उम्र 60 निवासी बीकानेर हाल लुणावा घायल हो गए। दोनों बाइक सवार लुणावा से बाली आ रहे थे कि रास्ते मे अज्ञात कारणों से उड़ रही मधुमक्खियो की चपेट में आने पर उड़ रही मधुमक्खियो ने बाइक पर सवार दोनों पर हमला कर काट दिया, मधुमक्खियो के हमले से घायल दोनों युवकों की तबियत बिगड़ने की जानकारी 108 को मिलते ही 108 के पायलट सुरेश सिंह व ईएमटी हरीश मकशोना एम्बुलेंस लेकर घटना स्थल पहुचे ओर दोनों घायलों को बाली उप जिला चिकित्सालय भर्ती करवाया जहा चिकित्सको द्वारा उपचार करने के बाद दोनों की स्तिथि सामान्य बताई जा रही है।