PALI SIROHI ONLINE
आहोर/ अमृत सिंह रावणा-राजपूत।जालोर.जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के.गावंडे की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2025 के आयोजनार्थ तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर सम्बंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन गरिमापूर्ण एवं उत्साह के साथ किया जावें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों के नाम जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित होने के लिए निर्धारित आवेदन पत्र में संबंधित विभागीय अधिकारी की अनुशंषा कर भिजवाएं।उन्होंने मुख्य समारोह स्थल शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम परिसर में चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई एवं शहर में रोशनी व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने गणतंत्र दिवस पर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा ने जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए व्यायाम प्रदर्शन, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गैर नृत्य सहित विभिन्न कार्यक्रमों को आकर्षक एवं उत्साहपूर्वक मनाये जाने की बात कही।
उन्होंने मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न तैयारियाँ निर्धारित तिथि से प्रारंभ किये जाने की बात कही। मुख्य समारोह के उपरांत दोपहर में प्रशासन व नागरिक के मध्य क्रिकेट का मैत्री मैच खेला जायेगा साथ ही निर्देशानुरूप संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
बैठक में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा, जालोर उपखण्ड़ अधिकारी मनोज चौधरी, तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित, डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता नारायणलाल सुथार, नगर परिषद के एटीपी शिवदान जांगिड़, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी गंगा कलावंत, होमगार्ड के समादेष्टा मनोहरलाल, रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाल सहित गणतंत्र दिवस आयोजन से जुडे विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।