PALI SIROHI ONLINE
मुंडारा-बस स्टैंड पर स्थित एक रेडिमेड कपड़ों की दुकान में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। दुकान मालिक ने बताया कि घटना में दुकान में रखे करीब 6-7 लाख रुपये के कपड़े जलने का दावा किया जा रहा है। गोविंदसिंह करणोत की तीन मंजिला दुकान को सादड़ी निवासी फारूख खान किराए पर लेकर रेडिमेड कपड़ों का व्यापार करते थे। सोमवार- मंगलवार की रात अज्ञात लोगों ने दुकान में आग लगा दी। आग की लपटों ने दुकान में रखे कपड़ों, फर्नीचर और अन्य सामान को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलने पर फारूख खान और ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। सादड़ी पुलिस को भी सूचित किया गया। देर रात और अगली सुबह पुलिस ने मौके का मुआयना किया। फारूख खान ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर उनकी दुकान में आग लगाई है।