PALI SIROHI ONLINE
जालोर-बिशनगढ थाना क्षेत्र के मांडवला में गांव में एक युवक ने अपने घर के बंद कमरे में फदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर सामान्य चिकित्सालय में पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।
कॉन्स्टेबल हरिसिंह ने बताया- मृतक के पिता मंगलाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उनका पुत्र मुकेश कुमार (19) रोज की तरह रविवार की रात को मकान के पास खाली प्लाट में बने एक कमरे में पढ़ाई करने गया था। सोमवार को देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परिजन कमरे पर पहुंचे। इस दौरान मुकेश कमरे में एक लोहे की एंगल से फंदा लगाकर लटका हुआ मिला।
सूचना पर पहुंचीं बिशनगढ थानाधिकारी पन्नालाल मय जाब्ता ने शव को फंदे से उतारा। इसके बाद जालोर के सामान्य चिकित्सालय की मॉर्च्यूरी में रखवाया। वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद शाम करीब 5 बजे शव परिजनों को सौंपा।
पुलिस ने बताया- मुकेश के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है कि माता-पिता मुझे माफ करना सुसाइड मैं मेरी इच्छा से कर रहा हूं और इसके लिए किसी से कोई शिकायत नहीं हैं।