PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली-सुमेरपुर थाना क्षेत्र के सुमेरपुर शिवगंज रोड पर एक जीप के टैंकर से टकराने से जीप में सवार दो लोगों की मौत हो गई पुलिस नेशवों को बाहर निकलवा कर मोर्चरी भिजवाया हादसे के बाद काफी समय तक यातायात बाधित रहा पुलिस ने काफी प्रयास के बाद यातायात सुचारू बनाया
सूत्रों के अनुसार गैस टैंकर से जीप टकरा गई हादसे में लक्ष्मण पुत्र अचलाराम देवासी निवासी तेलपीखेड़ा व खेताराम पुत्र नवाराम कृष्णगंज सिरोही के रूप में हुई है