PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में रामसीन थाना क्षेत्र के मोदरान रेलवे स्टेशन से 2 किमी दूर मोदरान व सैरना मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया।
मौके पर पहुंचे कॉन्स्टेबल राकेश कुमार पुनिया ने ने बताया- रविवार रात करीब 9 बजे रामसीन थाना क्षेत्र के थलवाड गांव निवासी चेलाराम (38) पुत्र चुनाराम सरगरा अपनी बाइक से मोदरान की और जा रहा था। इसी दौरान सैरना रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में चेलाराम की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को मोदरान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्च्यूरी में रखवाया। परिजनों को सूचना दी। सोमवार को शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
बाइक पर दो युवक होने की आशंका, एक लापता
घटना स्थल पर दो व्यक्तियों के जूते मिलने पर मौके पर मौजूद ग्रामीणों व पुलिस ने बाइक पर दो व्यक्तियों के होने की आशंका जताई है। लेकिन दूसरा व्यक्ति मौके पर नहीं मिलने ग्रामीणों ने बड़े हादसे की आशंका जताई। इसकी पुलिस मौका रिपोर्ट के आधार पर टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन व दूसरे व्यक्ति की जांच कर तलाश कर रही है।