PALI SIROHI ONLINE
पाली। रोहट में प्रतिभाओ का होगा सम्मान, श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान शाखा रोहट का तृतीय प्रतिभा सम्मान आज 85 प्रतिभाओ का होगा सम्मान। श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान की ओर से रविवार को बाबा रामदेव महाराज की बेरी रोहट में आयोजित होने वाले तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर शनिवार को संस्थान के पदाधिकारियो की बैठक अध्यक्ष भानाराम जयपाल के निर्देशन मे सम्पन्न हुई।
संस्थान के सचिव कलाराम बामनिया एवं मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश परमार ने बताया कि समारोह में समाज की दसवीं, बारहवीं, उत्कृष्ट खिलाड़ी नव नियुक्त कर्मचारी, वर्ग से 85 प्रतिभाओं तथा गौरवपूर्ण राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बहुमान किया जाएगा।
बैठक में भानाराम जयपाल, मदनलाल बामनिया, ओमप्रकाश परमार, सोहनलाल दूदिया, राजेश पंवार दूदिया, प्रकाश बामनिया, मदनलाल बामनिया रामपुरा, प्रकाश पंवार, प्रताप लवा , संजय लवा, हेमाराम पंवार, कानाराम ढाबर, हरिराम जयपाल, चंद्राराम भाटी,नैनाराम चौहान, सोहनलाल भाकरीवाला,थानाराम पंवार, रूपाराम गोयल,सूजाराम पंवार, धन्ना राम मालवा, हनुमान गरवलिया, ओमप्रकाश नेहड़ा, बंशीलाल जयपाल, रामचंद्र पंवार रमेश बामनिया आदि उपस्थित रहें।