PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़ के प्राचीन तालाब पर पट्टा देने के मामले मे पकड़ता तुल,पूर्व पालिकाध्यक्ष एव पार्षद अंबा देवी रावल समेत कांग्रेसी नेताओं ने किया विरोध ,विरोध के बाद नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने रुकवाया कायॅ
तखतगढ 4 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ कस्बे के पुलिस थाने के ठीक सामने पवित्र सरोवर कहे जाने वाले गंवाई तालाब पर एक फर्जी तरीके से नगर पालिका प्रशासन द्वारा पट्टा जारी किये जाने के मामलै मे अब तुल पकड़ ने लगा है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है। कि प्रशासन शहरो के संग अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा 08 अक्टूबर 2023 को पट्टा क्रंमाक 2566 नैनाराम पुत्र कुयाराम देवासी के नाम आगोर भूमि पर 69 क पट्टा जारी किया। अब पट्टाधारक द्वारा 2 दिन से पुलिस थाने के सामने तालाब पर निर्माण कार्य शुरू करने पर पालिका के सत्तापक्ष और विपक्ष के पार्षदो ने कथित पट्टे को फर्जी करार देते हुए शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी सुमेरपुर को भी अवगत करवाया था। उसके उपरांत भी पट्टाधारक द्वारा शनि और रविवार दो दिवसीय राजकीय अवकाश का मौका देख शनिवार को पट्टाधारक द्वारा कथित भूखण्ड पर नींव भराई का कार्य आरंभ किया। जिससे नाराज पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं पार्षद अंबा देवी रावल एवं नगरवासी मौके पर पहुंचे जब तक पुलिस भी पहुंची और पालिका अधिशाषी अधिकारी को दूरभाष पर शिकायत कर कार्य को रुकवा दिया है। ज्यो ही नगर में सनसनी फैली लोगो का जमावड़ा होता गया जिससे विवाद बढता देख पुलिस प्रशासन ने मौके पर आकर समझाइश कर नगरवासियो और भूखण्ड धारक को मौके से हटवाया। नगरवासियो का कहना है कि पूर्व में नगर की भूमि को फ़र्जी तरीके से बेचने का मामला 2019 में भी उठा था जिस पर तखतगढ कस्बा दो दिन तक पूर्णतया बंद रहा था। शनिवार को एक बार फिर पुरानी यादे ताजा हो गई और नगरवासियो ने कहा है कि यदि फर्जी पट्टा निरस्त नही किया जाता है तो कस्बे के लोग एक फिर मार्केट बंद कर पालिका प्रशासन के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन करेंगे।
वीडियो
ाइट 1 पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत तखतगढ,
बाइट 2 पट्टा धारक नेनाराम देवासी,
बाइट 3 कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी रामचंद्र जीनगर,