PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
सोजत बड़ी कब्रिस्तान मे लगी आग घण्टों कि मेहनत से आग पर काबु पाया गया
सोजत। कमेड़ा बाग, धंधेड़ी रोड़ स्थित शहर की बड़ी कब्रिस्तान में शनिवार दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूखी घास और हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कब्रिस्तान के छीपा बेल्ट से आग फैलती हुई रंगरेजों की कब्रिस्तान तक पहुंच गई। सोजत मुस्लिम समाज के युवाओं ने हाथों-हाथ कब्रिस्तान पहुंच कर पूरी शिद्दत के साथ मेहनत करके आग पर काबू पाया। इस अवधि में नगरपालिका की फायर ब्रिगेड भी बिना समय गंवाए तुरंत मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड टीम के साथ वाहन चालक सम्पत प्रजापत, फायरमैन जितेन्द्र शर्मा, कुलदीप भाटी, जितेंद्र कुमार और सद्दाम हुसैन शेख ने पहुंचकर कठिन परिश्रम करते हुए आग को बुझाया। कब्रिस्तान में आग कि खबर सुन कर सैकड़ों कि संख्या मे मुस्लिम समाज के लोग जिसमे युवाओ कि संख्या अधिक थी पहुँचे और आग बुझाने में अपना योगदान दिया मौके पर पार्षद पीर साजिद अली, इंसाफ खाँ सिपाही, मोहम्मद इकबाल शेख, पार्षद मोहम्मद जमिलुर्हमान, मोहम्मद खालिद सिद्दीकी, सलीम अंसारी, बाबु शाह, अयुब जनरल, यासिन बालक, मोहम्मद मनसूर सिलावट ने सभी युवाओं सहित फायर टीम का आग पर समय रहते काबु करने के लिए धन्यवाद दिया।
वीडियो