PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/नटवर मेवाडा
ऑपरेशन टटपुँजिया-008 साइक्लोनर टीम के हत्थे चढा 5 वर्षों से फरार ईनामी बदमाश
तखतगढ 4 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) 48 महीना पूर्व बीकानेर के नाल थाना भारी मात्रा में आवे प्रतिबंधित नशीली दवाइयां रक्त मामले में 5 साल के फरार आरोपी ऑपरेशन टटपुँजिया-008 साइक्लोनर टीम के हत्थे चढा इनामी बदमाश पुलिस महाननिरीक्ष रेंज जोधपुर के विकास कुमार ने बताया कि रेन्ज स्तरीय साईक्लोनर टीम के द्वारा रेन्ज के ईनामी बदमाश अपराधियों की धरपकड़ के दौरान बीकानेर रेन्ज का 15 हजार रूपये वांछित ईनामी अपराधी पुलिस के हत्थे चढा है।
— यह था मामला, महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि 26.11.2020 को पुलिस थाना नाल बीकानेर द्वारा भारी अवैध प्रतिबन्धित नशीली दवाईयों को जब्त करने के दजॅ मामले में वांछित इनामी अपराधी सोनाराम पुत्र गणपतराम जाति विश्नोई निवासी ननेउ थाना जाम्बा जिला जोधपुर ग्रामीण में वांछित होकर 05 वर्षों से फरार चल रहा था। उक्त अपराधी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा 15 हजार रूपये का ईनाम घोषित था। जिस पर रेन्ज स्तरीय साईक्लोनर टीम द्वारा जोधपुर रेन्ज के अपराधियों के सम्बन्ध में प्राप्त आसूचना के माध्यम से तकनीकी विश्लेषण के पश्चात आरोपी के मोबाईल नम्बर प्राप्त हुए। जिस पर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त बड़े ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से प्राप्त डाटा से दी गई कार्रवाई को अंजाम दिया।
‐- आरोपी पढाई छोड़ने के बाद चलाता था ट्रक और डम्पर, महानिरीक्षक ने बताया गहन पूछताछ में आरोपी चालक रहने के दौरान ही लोगों का सामान व पार्सल ट्रकों में सप्लाई करता था। इसी दौरान मेडिकल की दुकान से दवाईयों के पार्सल भी सप्लाई करने लगा था। साथी ही आरोपी कोरोना काल में कोयला से भरे ट्रक में छुपा कर अवैध नशीली टेबलेट्स की सप्लाई करता था। आरोपी को कोयला ट्रांसपोर्ट में मिली कमाई राशि से अधिक नशीली दवाईयों की सप्लाई में राशि मिलती थी।
— सरकार द्वारा प्रतिबन्धित कर रखी थी टेबलेट, उन्होंने बताया कि पुलिस थाना नाल जिला बीकानेर द्वारा वर्ष 2020 में ट्रक की तलाशी के दौरान तिरपाल से ढके कोयलों के नीचे रखे खाकी कार्टूनों की तलाशी के दौरान मिली लाखों टेबलेट्स, जब्त की गई टेबलेट सरकार द्वारा प्रतिबन्धित कर रखी थी। और आरोपी पिछले 05 वर्षों से पुलिस को गच्छा देकर फरार था,।फरारी के दौरान भी अवैध मादक पदार्थों और दवाईयों की तस्करी करते रहने का अन्देशा, इस बारे में पुछताछ मे फरारी के दौरान बड़े ट्रक (ट्रेलर) का ड्राईवर बन कर अहमदाबाद, बीकानेर, जोधपुर व अन्य शहरों में जाता था। घर पर बहुत ही कम या यदा-कदा केवल रात्रि में ही आता था। जो अवैध दवाईयां (टेबलेट्स) बाप (फलोदी) तक कोई और लाता था, बाप से आरोपी अपने ट्रक में भरकर पंजाब तक ले जाता था। और पंजाब के भटिण्डा शहर में किसी व्यक्ति को सप्लाई किया जाना था। साईक्लोनर टीम द्वारा आरोपी के गांव में आने के दौरान मोबाईल लोकेशन के आधार पर कार्यवाही करते हुए जाम्बा कस्बा में पानी का टेंकर भरने के दौरान धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी को जिला बीकानेर पुलिस टीम को सुपुर्द किया जावेगा।
— इनको किया जाएगा सम्मानित, पुलिस महाननिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि उक्त कार्रवाई में शामिल रेंज स्तरीय साईक्लोनर टीम के प्रभारी कन्हैयालाल उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार, कांस्टेबल राकेश कुमार, राकेश, शेखर, जोगाराम, घासीलाल द्वारा अपराधी की दस्तयाबी में महत्वपूर्ण भूमिका रही एव शामिल समस्त टीमों को विशेष कार्यक्रम के दौरान जोधपुर रेंज कार्यालय में सम्मानित किया जाएगा।