PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के देव नगरी चामुंडेरी ग्राम में चमत्कारी श्री बायोसा माताजी के नवनिर्मित मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर चामुंडेरी सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों के धर्म प्रेमियों में उत्साह है। चमत्कारी श्री बायोसा माताजी के उपासक रसाल भुआजी ने बताया कि
मां चामुंडा माताजी एवं मां बायोसा माताजी के आशीर्वाद से
*बायोसा माताजी के नवनिर्मित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर 29/01/2025 भजन संध्या व विभिन्न चढ़ावे की बोली बोली जाएगी 30/01/2025 कलश यात्रा हवन यज्ञ एवं शाम को भजन संध्या एवं मुख्य चढ़ावे बोली बोली जाएगी, 31/01/2025 को प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं महाप्रसादी
माँ चामुंडा माताजी बायोसा माताजी एवं स्व भोपीजी गेरी बाई एवं रशिया भुआजी के सानिध्य मे प्रतिष्ठा का आयोजन होगा जिसमे सभी भक्तजन एवं भामाशाह ग्रामीण तन मन धन से सहयोग प्रदान कर रहे है
प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर ठाकुर जी मंदिर मे समस्त ग्रामवासियो की बैठक भी हुई जिसमे सर्व सम्मती से ये फैसला लिया गया की बायोसा माताजी नवीन मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य व सफल बनाने और साधु संतों अतिथियों को लेकर चर्चा भी हुई
ग्रामीणों व ग्राम विकास कमेटी ने भी प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजन को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों दानदाताओं भामाशाहों धर्म प्रेमियों से इस महोत्सव में बढ़ चढ़कर चढ़ावे वह बोलियो का लाभ लेवे एवं यथा शक्ति सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया।