PALI SIROHI ONLINE
8 से 14 जनवरी तक जम्मूतवी जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा*
-शालीमार एक्सप्रेस आवगमन में 7 ट्रिप रहेगी रद्द
जोधपुर,3 जनवरी। उत्तर रेलवे पर तकनीकी कार्य प्रगति पर होने के कारण जोधपुर से जम्मूतवी की तरफ जाने वाली प्रमुख ट्रेनों का 8 से 14 जनवरी तक संचालन प्रभावित होगा जिसके तहत बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस सात ट्रिप रद्द रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल पर जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के तहत नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेनें 8 से 14 जनवरी के मध्य रद्द/आंशिक रद्द रहेगी।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 14662,जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस 8 से 14 जनवरी तक जम्मूतवी से तथा ट्रेन 14661,जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस 11 से 17 जनवरी तक आवागमन में 7-7 ट्रिप रद्द रहेगी।
*ट्रेनें रहेगी आंशिक रद्द*
-ट्रेन 19223, गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी एक्सप्रेस 7 से 13 जनवरी तक गांधीनगर कैपिटल से पठानकोट स्टेशनों के मध्य तथा ट्रेन 19224,जम्मूतवी-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस 8 से 14 जनवरी तक पठानकोट से गांधीनगर कैपिटल स्टेशनों के बीच संचालित की जाएगी अर्थात ट्रेन आवागमन में पठानकोट-जम्मूतवी स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
-ट्रेन 19225,भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 7 से 13 जनवरी तथा 19224,जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस 8 से 14 जनवरी तक आवागमन में जम्मूतवी से पठानकोट स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
-ट्रेन 19107,भावनगर-शहीद कप्तान तुषार महाजन एक्सप्रेस साप्ताहिक जो 12 जनवरी को प्रस्थान करेगी वह जालंधर सिटी तक तथा ट्रेन 19108,शहीद कप्तान तुषार महाजन-भावनगर टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस जो 13 जनवरी को प्रस्थान करेगी वह शहीद कप्तान तुषार महाजन की जगह जालंधर सिटी से संचालित होगी अर्थात ट्रेन शहीद तुषार महाजन-जालंधर सिटी स्टेशनों के मध्य आवागमन में आंशिक रद्द रहेगी।