PALI SIROHI ONLINE
पाली। बाली उपखण्ड के नाना स्टेशन से चमत्कारी सोनगरी हनुमानजी सड़क निर्माण नही होने से लोगो मे रोष है, गोरतलब है कि यह सड़क पूर्व में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा डामरीकृत सड़क था पर रेलवे आमान परिवर्तन के दौरान यह सड़क रेलवे द्वारा अधिकृत कर ली गई, दुर्भाग्य पूर्वक है कि यहा नई रेल लाइन का कार्य भी पूरा हो गया पर नाना स्टेशन से चमत्कारी सोनगरी हनुमानजी सड़क निर्माण नही होने से लोगो मे रोष है,लोगो को मालनु होकर दर्शन को जाना पड़ता है परंतु वहा भी रेलवे पुल ओर उसके आस पास कही जगह वाहन चालकों को परेशान होना पड़ता है। धर्म प्रेमियों ने पत्र लिखकर सड़क निर्माण करवाने की माग की