PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में पिस्टल की नोक पर एक युवक ने स्कूटी लूट ली। पीड़ित से आरोपी ने कहा कि दोस्तों को जेल से छुड़ाना है इसलिए स्कूटी ले जा रहा हूं। कल नहर पुलिया के पास छोड़ जाऊंगा, ले जाना। घबराए पीड़ित ने स्कूटी की चाबी दे दी। आरोपी स्कूटी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू की।
कोतवाल किशोर सिंह ने बताया- पाली शहर के टैगोर नगर में रहने वाले दीपांशु (19) पुत्र राकेश शर्मा ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया- 27 दिसम्बर की शाम 6.30 बजे अपने दोस्त अमित व्यास के साथ जा रहा था।
सुमेरपुर रोड पावणा पैलेस के पास गली में जाते समय स्कूटी के टायर में हवा कम लगी। चेक कर रहे थे। इतने में एक युवक आया। हम दोनों से नाम और जाति पूछी। फिर पिस्टल दिखाकर बोला कि स्कूटी की चाबी दो नहीं तो गोली मार दूंगा।
घबराकर उसे स्कूटी दे दी। युवक ने कहा कि मेरे दोस्तों को जेल से छुड़ाना है। इसलिए स्कूटी लेकर जा रहा हूं। कल नहर पुलिया पर छोड़ जाऊंगा। इसके बाद स्कूटी लेकर युवक पणिहारी चौराहे की तरफ चला गया।
हम दोनों स्कूटी के पीछे भागे तो उसने गोली चलाने की धमकी दी। इस पर बाद हमने 100 नंबर पर कॉल कर पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।