PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़-35वीं मीणा समाज शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, विजेताओं को सम्मानित किया -क्रिकेट में केसरपुरा की टीम बनी चैम्पियन – समारोह में कांग्रेस नेता सवाराम पटेल, सरोज चौधरी, प्रधान संतोष कंवर, गलबाराम मीणा,सेवानिवृत एडिशनल एसपी बींजाराम मीणा, गणपतलाल शर्मा, सरपंच सुरेंद्र मीणा सहित अतिथियों की मौजूदगी में हुआ।
तखतगढ 2 जनवरी ;(खीमाराम मेवाडा) 35वीं मीणा समाज शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता जालोर सिरोही पाली तीन जिलों की प्रतियोगिता का समापन रोडला के उज्जैनी वीर चौपानाडी के समीप वावदरा जाव में प्रतियोगिता का समापन समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। जिसमें 35वीं मीणा समाज शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता की चैम्पियन केसरपुरा की टीम रही एवं प्रतियोगिता की उपविजेता मालनू की टीम व तृतीय स्थान पर कोनेंलाव की टीम रही।
वही विजेता टीमों को ट्राफी, मेंडल, स्मृति चिन्ह एवं ईनाम देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। समापन समारोह में पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल,सरोज चौधरी,प्रधान संतोष कंवर, भाद्राजून ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गलबाराम मीणा, सेवानिवृत एडिशनल एसपी बींजाराम मीणा,गणपतलाल शर्मा, भाद्राजून सरपंच सुरेन्द्र मीणा, कानाराम मीणा कोंनेलाव,बंशीलाल मीणा गुडाऐंदला, मोहनलाल मीणा रोडला, प्रधानाचार्य वीसाराम मीणा,सेवानिवृत वरिष्ठ अध्यापक सकाराम मीणा, व्याख्याता करनाराम मीणा, वीराराम मीणा,दीपाराम मीणा, चैनाराम मीणा, गमाराम मीणा, हरीश माधव सहित अतिथियों, समाजसेवी एवं समाज की गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में विजेता टीमों व भामाशाहों को सम्मानित किया गया।
आयोजक प्रतियोगिता के अध्यक्ष रविंद्र मीणा, कोषाध्यक्ष गणपत मीणा, महासचिव नितेशचन्द्र मीणा, सचिव दलपत मीणा, उपाध्यक्ष शांतिलाल मीणा, सहकोषाध्यक्ष संदीप मीणा, मीडिया प्रभारी हडमतसिंह मीणा, सदस्य जितेन्द्र, पुलकित मीणा, भरत मीणा, ललित मीणा, महेंद्र मीणा, प्रकाश मीणा, अरविन्द मीणा, हडमत मीणा, सुरेश कुमार मीणा सहित मीणा समाज के प्रबुद्धजन एवं खेल प्रतिभागी मौजूद रहे।