PALI SIROHI ONLINE
चंडावल-सोजत थाना क्षेत्र के चंडावल में नववर्ष की हल्दी पार्टी से लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला हुआ है। पीड़ित कार्तिक परमार को चार लोगों ने लाठियों और सरियों से बुरी तरह पीटा। घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गए। घटना के अनुसार कार्तिक परमार 31 दिसंबर की शाम को प्रीतेश सीरवी की हल्दी पार्टी में गया था। खाना खाने के बाद घर लौट रहा था, तब महेन्द्र चौकीदार, उसकी पत्नी लक्ष्मी और उनके दो बेटों महेश और दलपत ने उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने शराब के नशे में कार्तिक के सिर और पैरों पर सरिए से वार किए।
गंभीर रूप से घायल कार्तिक को पहले चंडावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर सोजत सिटी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार्तिक के पिता सोहन परमार ने सोजत पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
उधर, आरोपी महेन्द्र चौकीदार ने भी पुलिस में कार्तिक और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उसने आरोप लगाया है कि कार्तिक और उसके परिवार ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट की और उसका अपमान किया।