PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-2.60 किवंटल अवैध डोडा पोस्त के मामले में 08 माह से फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के द्वारा नशे के अवैध कारोबार के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत देवाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भंवरलाल चौधरी, वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन में कमलसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज मय टीम द्वारा पूर्व में प्रकरण में अज्ञात मुलजिमानों को ज्ञात कर अभियुक्त गोरधनराम व हीराराम को गिरफ्तार कर जेसी करवाया गया था। प्रकरण में वांछित अभियुक्त जोगाराम को अवैध डोडा पोस्त से भरे वाहन के आगे अपनी ब्रेजा कार जीजे 06 जेक्यू 5083 से अभियुक्त हीराराम के साथ एस्कोर्ट कर रहा था। गठित टीम द्वारा प्रकरण में वांछित अभियुक्त की दस्तयाबी हेतु लगातार विषेष मुखबीरान से सम्पर्क में रहते हुए तकनीकी तकनीकी सहायता से अभियुक्त जोगाराम पुत्र ठाकराराम जाति जाट (सारण) उम्र 20 साल निवासी धोलानाडा पीएस आरजीजीटी जिला बाडमेर को उसकी सकूनत से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। अभियुक्त को बाद पूछताछ अपना जुर्म कबूल करने पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से अनुसंधान जारी है।
घटना विवरणः- दिनांक 05.05.2024 को पुलिस थाना पिण्डवाडा द्वारा दौराने नाकाबंदी एक ब्रेजा विटारा जेडडीआई नम्बर जीजे 06 एलएस 7316 तेजगति से आती हुई दिखाई दी जिसको रूकवाने का ईशारा करने पर चालक द्वारा गाडी को पिण्डवाडा जाने वाले रास्ते पर मोडकर भागने लगा जिस पर गाडी का पीछा किया गया तो वाहन चालक द्वारा वाहन को रेलवे ब्रीज की तरफ भगाकर ले जाते हुए वाहन को छोडकर चालक व उसका साथी झाडियों में भाग गये। जिनकी तलाश की मगर दोनों अभियुक्त घनी झाडियां होने से दस्तयाब नहीं हुए। वाहन को चैक किया गया तो वाहन में अवैध डोडा पोस्त कूल 2 किवन्टल 60 किलोग्राम भरा हुआ पाया गया। जिस पर एनडीपीएस का प्रकरण दर्ज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः
जोगाराम पुत्र ठाकराराम जाति जाट (सारण) उम्र 20 साल निवासी धोलानाडा पीएस आरजीजीटी जिला बाडमेर।
पुलिस टीमः-
कमलसिह उनि थानाधिकारी, पुलिस थाना सरूपगंज।
दिनेशकुमार कानि 807, पुलिस थाना सरूपगंज।
बाबुलाल कानि 410. पुलिस थाना सरूपगंज।
गोपीलाल कानि 366, पुलिस थाना सरूपगंज।
दिनेषकुमार कानि 124, पुलिस थाना सरूपगंज।
तेजाराम कानि 464, पुलिस थाना सरूपगंज।
पुखराज कानि 61. पुलिस थाना सरूपगंज।