PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर शहर के सिरे मंदिर रोड पर रात करीब 1 बजे के आसपास तीन चोर ने एक किराना के होलसेल दुकान से 8 अमूल घी के डिब्बे चोरी कर ले गये। चोरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शहर के राजेन्द्र नगर निवासी राकेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश ने बताया कि उसकी सिरे मंदिर रोड पर स्थित ब्राह्मणी माता मंदिर के पास आरके ट्रेडिंग कम्पनी नाम की होलसेल किराना की दुकान है।
दुकान के पास ही एक कमरे के गोदाम में घी सहित अन्य किराना सामान पड़ा था। वहीं, सोमवार की रात करीब 1 बजे के आसपास तीन चोर आते हैं और गोदाम गेट पर लगा ताले को लोहे रॉड से तोड़ कर गोदाम में रखा अमूल घी के 8 डिब्बे चोरी कर चोर ले गये। राकेश के अनुसार चोरी हुए घी की कीमत करीब 70 हजार रुपए है। चोरी की पुरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके बाद सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की।