PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान की राजधानी जयपुर में कामकाजी महिलाओं के लिए एक हॉस्टल बनाया जाएगा। इसके लिए सोमवार को जेडीए भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की बैठक में जमीन आवंटन का प्रस्ताव अनुमोदित कर राज्य सरकार को भेज दिया गया है। जेडीसी आनंदी ने बताया कि जेडीए की रामचन्द्रपुरा योजना में भूखंड संख्या 30 का आवंटन करने का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया।
ये प्रस्ताव भी भेजे
गोविंदपुरा, करधनी के सी-ब्लॉक में 1500 वर्ग मीटर भूमि आवंटन का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अनंतपुरा (जैतपुरा) चौमूं के भवन निर्माण के लिए 4000 वर्ग मीटर भूमि आवंटन का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया। बस्सी में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए 8,000 वर्ग मीटर भूमि आवंटन का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया।
राजस्थान सरकार की यह पहल राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है। कार्यशील महिलाओं के लिए हॉस्टल की सुविधा उन्हें सुरक्षित और सुविधाजनक आवास मुहैया कराएगी, जिससे वे अपने कार्यस्थल पर अधिक फोकस कर सकेंगी।