PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के होंडा के शो रूम पास रविवार रात को आपसी विवाद में दो सगे भाइयों को के बीच चाकूबाजी की घटना देखने को मिली जहां चाकूबाजी के दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ।
घायल को आसपास के लोग अस्पताल लेकर गए जहां से घायल को रेफर किया। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना को लेकर जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि प्रवीण कुमार और राजूदोनों सगे भाई हैं और रविवार रात दोनों की शराब के नशे में एक दूसरे के साथ किसी बात को लेकर बोलचाल हुई। उस दौरान राजू ने पास में रखी कैंची से प्रवीण हीरागर पुत्र नारायण लाल के ऊपर हमला कर दिया। जिससे की प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि घायल को राजकीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया और परिवार की तरफ से किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट नहीं दी है। रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।