PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में जमीन के विवाद में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। सांचौर के बागोड़ा थाना क्षेत्र के देवदा के गोलिया गांव में जमीन विवाद को लेकर पक्ष पक्षों में विवाद हो गया।
एक पक्ष ने 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला से मारपीट की, जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे है। वहीं 48 घंटों से शव को भी नहीं उठाया हैं।
मृतक महिला के बेटे मेहराराम पुत्र राजाराम ने बागोड़ा थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि बागोड़ा के देवदा का गोलिया में उसका पुश्तैनी खेत है। वह माता-पिता के साथ खेती करता है। 27 दिसंबर को करीब 2 बजे रामाराम पुत्र गेनारााम, कृषणकुमार पुत्र गंगदाराम, अमराराम पुत्र मेधाराम ट्रेक्टर मय ट्रॉली से आए और मारपीट शुरू कर दी।
रिपोर्ट में बताया कि चमनाराम पुत्र चतराराम, समुदेवी पत्नि चमनाराम, माफी पत्नि समाराम सभी जाति कलबी व चम्पालाल पुत्र हराराम, पारसदेवी पत्नि रमेश कुमार व रमिला पत्नी चम्पालाल जाति सुथार सभी एकजुट होकर कब्जा करने व अपराध करने की नीयत से खेत में घुसे थे। तीनों ने ट्रैक्टरों से खेत में आकर लड़ाई की।
इसी दौरान प्राथी मेहराराम के परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों पक्षों से समझाइश की और बताया कि इस जमीन पर 2011 से कोर्ट का स्टे है। फैसला आने तक जमीन पर कोई कुछ नहीं करेगा। इसके बाद दोनों पक्ष को शांत कर भेज दिया।
पुलिस के मौके से जाने के बाद शाम करीब 5 बजे रामाराम पुत्र गेनाराम, अमराराम पुत्र मेघाराम जाति कलबी, चम्पालाल पुत्र हराराम, पारसदेवी पत्नि रमेश कुमार, रमेश कुमार पुत्र हराराम जाति सुथार फिर आए। सभी आरोपियों ने अपराध करने की नीयत से दो ट्रेक्टरों मय ट्रॉलियों के साथ खेत में घुसे और मारपीट करने लगे। महिलाएं सिचाई करने वाले पाइप लेकर जाने लगी। इसी दौरान मेहराराम की माता रम्भादेवी पत्नि राजाराम समझाइश करने के लिए गई तो चम्पालाल ने रम्भादेवी के सिर में मुक्कों से मारपीट की। इससे रम्भादेवी बहोश होकर गिर गई।
इसी दौरान अन्य परिजन जोधाराम पुत्र भगवानाराम कलबी व थानाराम पुत्र मांगाराम कलबी ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया। साथ ही घायल रम्भादेवी को अस्पताल लेकर आए, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बेटा मेहराराम के द्वारा शनिवार को बागोड़ा थाने में रिपोर्ट दी। लेकिन पुलिस ने शनिवार की देर शाम तक मामला दर्ज नहीं किया था। इसके बाद परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और महिला के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया। परिजन शव को लेकर मॉर्च्यूरी के सामने धरने पर बैठे हुए है।