PALI SIROHI ONLINE
पाली साप्ताहिक समीक्षा बैठक, कलक्टर मंत्री ने ली बैठक दिये आवश्यक निर्देश विभागीय कार्या की समीक्षा की
पाली जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं, भूमि आवंटन, बिजली, चिकित्सा, सड़क सुरक्षा व जीवन सुरक्षा को लेकर समीक्षा की।
बैठक में जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने राज्य सरकार की बजट घोषणाओं के तहत भूमि आवंटन संबंधी कार्यवाही के संबंध में विस्तृत चर्चा कर निर्दैश दिये। साथ ही उन्होंने जिले में बायोडिजल, गैस इत्यादि की अवैध रिफलिंग करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें रोकने के संबंध में रसद अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने देसूरी उपखण्ड क्षेत्र की देसूरी नाल में सुरक्षा दीवार निर्माण के संबंध में चर्चा करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग को ब्लैक स्पॉट पर चेतावनी चिन्ह लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि वे विद्यालय में बच्चों को खुले बौरवेल व ट्यूबवेल से होने वाले दुर्घटनाओं के प्रति लगातार जागरूक किया जाए साथ ही विद्यालय की प्रार्थना सभा में भी बच्चों को इस संबंध में जागरूक करें। उन्होंने बिजली विभाग को ढीलें तारों को दुरूस्त करने एवं बकाया नये कनेक्शनों को जारी करने के निर्देश दिए। राईजिंग राजस्थान के तहत भूमि आवंटन व सीमांकन के बारे में विस्तृत चर्चा की। साथ ही बैठक में विभाग वार प्रमुख रूप से पानी, चिकित्सा स्वास्थ्य व शिक्षा आदि कार्यों की समीक्षा की व आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग भवानसिंह, यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना, मुख्य आयोजना अधिकारी रामदयाल राठौड़ समेत समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।