PALI SIROHI ONLINE
पाली-सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए भौतिक सत्यापन करवाएं — उप निदेशक अरोड़ा, आज से विशेष अभियान
पाली, 30 दिसम्बर। समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अन्तर्गत पाली जिले में 3 लाख 53 हजार 397 पेंशनर्स को वृद्धावस्था, एकल नारी व दिव्यांगजन को लाभान्वित किया जा रहा है।
सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उप निदेशक जे.पी. अरोड़ा ने बताया कि योजना के नियमानुसार प्रत्येक वर्ष अन्तिम दो माह नवम्बर व दिसम्बर में पेंशनर्स को वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाना होता है। भौतिक सत्यापन पेंशनर्स ई-मित्र कियोस्क/राजीव गांधी सेवा केन्द्र/ई-मित्र प्लस केन्द्रों पर अंगुली की छाप (Finger Print Impression & Biometrics) तथा एन्ड्राइड मोबाइल एप (Rajsthan Social Pension and Aadhar Face RD) के माध्यम से फेस रिकाग्निशन के आधार पर करवा सकते है इसके साथ ही संबंधित पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी/विकास अधिकारी) के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हो कर पेंशन पोर्टल (SSP.Rajasthan.gov.in) पर ओटीपी के माध्यम से भौतिक सत्यापन करवाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले 3 लाख 53 हजार 466 पेंशनर्स में से 2 लाख 65 हजार 489 (75.11 प्रतिशत) पेशनर्स द्वारा ही वार्षिक सत्यापन का कार्य करवा लिया गया है तथा 87 हजार 976 पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन बकाया है। पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन समय पर हो सके इसके लिए जिला कलक्टर पाली एलएन मंत्री द्वारा जिले में सोमवार से दिसम्बर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक विशेष अभियान का संचालन कर बकाया पेंशनर्स का ग्रामीण क्षेत्र में विकास अधिकारी व शहरी क्षेत्र में नगरिय निकाय के माध्यम से संचालित किये जाने के निर्देश संबंधित उपखंड अधिकारियों को प्रदान किये गये है तथा संबंधित उपखंड अधिकारियों को इस कार्य का प्रभावी पर्यवेक्षण कर प्रभावी रूप से अभियान का संचालन करवा कर बकाया सत्यापन कार्य पूर्ण करवाये जाने के निर्देश प्रदान किये गये है।