PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में प्लॉट पर कब्जे करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार- जिले के सोजत सिटी के राजपोल गेट निवासी अशोक गहलोत पुत्र कैलाशचंद्र गहलोत ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी।
उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि पाली शहर के मंडिया रोड स्थित भैरूबाग नगर में उनकी मां दरियाव गहलोत के नाम से 4 प्लॉट 256, 257, 258, 259 है।
जिन्हें हमने मांगीलाल चिमनाराम सरगरा से 6-6-86 को जरिए रजिस्टर्ड खरीद किया था। इन प्लॉट पर हमने एक कमरा और चारों और खाई खुदा चारों प्लॉट के स्वामित्व का साइनबोर्ड भी लगा रखा है। इन भूखंडों पर हमारा मालिकाना कब्जा है।
आरोप है कि विजय पटेल ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से विजय पटेल कुछ लोगों के साथ स्कोर्पियो में आया। यहां बना कमरा जेसीबी से तोड़ दिया। इसकी जानकारी उन्हें 27 दिसम्बर को मिली। इस पर वे पाली पहुंचे और घटना की शिकायत पुलिस में दी। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।