PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली। सुमेरपूर उपखण्ड जे तखतगढ़ क्षेत्र में जोधपुर विद्युत वितरण के डिस्कॉम की घोर लापरवाही, कृषि कुओं पर दो साल से नहीं मिल रहे मीटर किसानों से औसत बिल के नाम पर चल रहा वसूली का खेल चरम पर
तखतगढ। राजस्थान प्रदेश में सत्ता परिवर्तन आने के बाद डबल इंजन की सरकार द्वारा अपने बजट घोषणा में किसानों को 1,45,000 नए कृषि बिजली कनेक्शन देने का ढिंढोरा पीटते हुए 31 मार्च 2024 तक पेंडिंग मामलों को खत्म करने का का दावा भी किया था।लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आ रहा है। कि जोधपुर विद्युत वितरण निगम के तखतगढ़ डिस्काॅम कार्यालय के अधीन गोगरा रोड स्थित एक कृषि कुएं पर पिछले 2 साल से जले हुए मीटर को बदलने के लिए किसान लगातार डिस्काॅम कार्यालय तक चक्कर काटता रहा लेकिन डिस्काॅम द्वारा नया मीटर उपलब्ध नहीं कराया जा रहे है।
किसानों को डिस्कॉम के अधिकारी आगे से मीटर नहीं आने की बात कहने में माहिर है। और मीटर के लिए किसान डिस्कॉम कार्यालय के चक्कर काट काट कर परेशान हो चुका है। उसे हर बार एक ही रटा रटाया जवाब दिया जा रहा है। की कृषि कनेक्शन के लिए नए मीटर आगे से नहीं आ रहे हैं। आएगा तब लगा दिए जाएंगे फिर भी किसानों को डिस्कॉम द्वारा बिना मीटर के भारी भरकम बिल थमा कर औसत बिल के नाम पर वसूली का खेल खेला जा रहा है। जबकि इन दोनों रबी की फसलों में अधिकतर सिचाई जवाई नहर से हो रही है। ऐसे में कृषि कुए बन्द पड़े है। फिर भी किसानों को बिना मीटर के भारी भरकम बिल थमाए जा रहे है। जब डिस्कॉम कार्यालयो में मीटर ही उपलब्ध नहीं हो रहे हैं तो सरकार के बजट घोषणा के अनुसार तो कृषि कुओं पर नए बिजली कनेक्शन का दावा भी खोखला साबित हो सकता है।
यह है नियम : समय पर खराब मीटर नहीं बदलने और लगातार औसत बिल भेजने की स्थिति में बिल में 5% छूट का प्रावधान है और इस प्रकार की स्थिति में उपभोक्ता तब तक बकाया भुगतान करने से इनकार कर सकता है। जब तक कि उसे वास्तविक रिडीग का बिल जारी नही होता है।
— किसान का कहना है : गोगरा रोड़ स्थित मेरे कृषि खेत पर विद्युत कनेक्शन है जिसका मीटर आग के कारण 29.11.22 को जल गया नया मीटर लगवाने के लिए डिस्काम कार्मिक के बताए अनुसार मेने 2500 रुपये डिस्कॉम कार्यालय में जमा कराकर रसीद प्राप्त की आज करीब 25 महीने हो गए मुझे मीटर नहीं मिला अधिकारी आगे से मीटर नहीं आना बता रहे हैं। नहर आने से कृषि कुओं का उपयोग नहीं हो रहा है। फिर भी बिना मीटर के मुझे 6400 रुपये का बिल दिया गया है।
— भंवर सिंह, किसान गोगरा रोड
नहीं मिल रहा राज्य सरकार की योजना का लाभ: राज्य सरकार के नियमों के अनुसार कृषि कुओं पर बिजली बिल में छूट का लाभ लेने के लिए मीटर का सही स्थित में होना जरूरी है मीटर खराब होने पर किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलता है।
— क्या कहते हैं डिस्कॉम अधिकारी: कृषि कुओं पर जहां मीटर खराब हो गए है वहा पर नए मीटर लगाने है लेकिन नए मीटर आगे से नहीं आ रहे है उच्च अधिकारियो से बात कर नए मीटर उपलब्ध कराते है।
— अजित सिंह राठौड़, सहायक अभियंता जोधपुर विद्युत वितरण निगम डिस्कॉम तखतगढ