PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-गहलोत राज में बने 17 नए जिलों में से 9 जिलों 3 सभागो को खत्म करने के बाद बीजेपी-कांग्रेस में पलटवार जारी हैं। आज अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर पार्टी के दवाब में काम करने का आरोप लगाया था। जिस पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि गहलोत ने सरकार रिपीट करने और अल्पमत की सरकार बचाने वाले विधायकों को खुश करने के लिए जिले बनाए थे।
राठौड़ ने कहा कि गहलोत अगर सत्ता में लौटते तो वो खुद भी इन सभी जिलों को नहीं रखते। क्योंकि रामलुभाया कमेटी ने तो गहलोत को 40 से 41 जिले बनाने की ही सिफारिश की थी। लेकिन गहलोत ने विधायकों के दवाब में जिलें रेवड़ियों की तरह बांट दिए।
कांग्रेसी भ्रम फैलाकर राजनीति कर रहे, बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि ईआरसीपी को अमलीजामा पहनाने का मामला हो, यमुना जल समझौते को मूर्त रूप प्रदान करने का मामला, पेपरलीक माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर आरपीएससी सदस्यों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का मामला हो, संगठित अपराध पर नकेल कसने का मामला हो, ऊर्जा का क्षेत्र हो या फिर सरकार के पहले ही साल में राइजिंग राजस्थान समिट करने का मामला हो। बीजेपी सरकार चरणबद्ध तरीके से कार्य पुरा कर रही है। इसके बावजूद कांग्रेसी नेता झूठ और भ्रम फैलाकर राजनीति कर रहे है
प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ मीडिया से चर्चा करते हुए
जिलों पर लिए गए निर्णय से आमजन खुश, पाली जिले से बीजेपी के दिग्गज विधायक पूर्व मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कैबिनेट द्वारा नए जिलों को लेकर किए गए निर्णय से आमजन खुश है। आज दूदू के लोगों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर आभार जताया और जयपुर में शामिल करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसी तरह भीनमाल के लोगों ने भी खुशी व्यक्त की। सरकार ने जिलों की प्रशासनिक, आर्थिक और भौगोलिक दृष्टि को ध्यान में रखते हुए 9 जिलों को रद्द करने तथा 3 संभाग को निरस्त करने का फैसला किया है। वही राणावत ने कहा कि जब जिले नही थे तब भी किसी आमजन कार्य नही रुका तो अब तो डबल इंजन की सरकार है विकास कार्य तेजी से हों रहे है जो निरन्तर जारी रहेंगे।