PALI SIROHI ONLINE
गिरधारी मेवाड़ा मुंडारा
बाली- दो बाइकों की टक्कर में दो युवतियों सहित तीन घायल,
मुंडारा के निकट रानी-भीटवाड़ा मार्ग पर हुई दुर्घटना
मुंडारा।रविवार देर शाम रानी-भीटवाड़ा मार्ग चारभुजा नागर समाज मंदिर सामने दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में 2 युवतियां,1 युवक गंभीर घायल हो गए। गंभीर घायल मेवाड़ा को उदयपुर रेफर किया गया।
अभिषेक मेवाड़ा निवासी आमेट हाल मुंडारा बाइक लेकर रानी-भीटवाड़ा सड़क मार्ग से घर की तरफ आ रहा था कि सादड़ी-रानी सर्कल की तरफ से शिवतलाव निवासी अरुणा व निकिता पुत्री मोहनसिंह राजपुरोहित (दोनों बहनें) बाइक लेकर किराणा का सामान लेने के लिए आ रही थी कि मंदिर के सामने दोनों बाइकों की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें अभिषेक मेवाड़ा, अरुणा राजपुरोहित, निकिता राजपुरोहित गंभीर घायल हो चोटिल हो गए।
दुर्घटना में दोनों बाइके क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में गंभीर घायल अरुणा राजपुरोहित की आगामी 18 जनवरी को शादी होने वाली है।
मंदिर पास ही महानरेगा में कार्यरत रमेश बावल व महिलाओं ने घायलों को संभाला। व पुलिस को अवगत करवाया।सूचना पर सादड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कार्रवाई कर दोनों बाइकों को जब्त किया। घायल अभिषेक मेवाड़ा को सादड़ी हॉस्पिटल पहुँचाया।प्राथमिक उपचार बाद गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर उदयपुर रेफर कर दिया गया।घायल अरुणा राजपुरोहित व निकिता राजपुरोहित को गिराली निवासी टिकमदास वैष्णव ने स्वयं की एम्बुलेंस से परिजनों के साथ बाली हॉस्पिटल पहुँचाया।जहां प्राथमिक उपचार बाद पाली रेफर करने को कहा गया।समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है।