PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी बाली
फालना। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड खंड फालना की वार्षिक मैत्री खेलकूद प्रतियोगिता फालना के सेंट पोल स्कूल में अधिशाषी अभियंता निमेंद्रराज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें उपखंड फालना, बेड़ा, नाना, बाली,सांडेराव, सुमेरपुर एवं तखतगढ़ की टीम ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में क्रिकेट में बेड़ा उपखंड विजेता एवं बाली उपखंड उपविजेता, टेबल टेनिस एकल में फालना विजेता एवं तखतगढ़ उपविजेता, टेबल टेनिस युगल में फालना विजेता एवं बेड़ा उपविजेता, बैडमिंटन सिंगल में फालना विजेता एवं तखतगढ़ उपविजेता, बैडमिंटन युगल में फालना विजेता और उपविजेता, कैरम सिंगल में फालना विजेता एवं उपविजेता,कैरम युगल में