PALI SIROHI ONLINE
पाली वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा सामान्य ज्ञान व विज्ञान विषय के लिए कुल 5578 अभ्यर्थी ने दी परीक्षा
राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2024 में पाली जिला मुख्यालय पर रविवार को सामान्य ज्ञान एवं विज्ञान विषय के लिए 5578 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। प्रथम पारी में 60.07 प्रतिशत एवं द्वितीय पारी में 65.30 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहें।
परीक्षा समन्वयक व अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. बजरंग सिंह ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा में पाली जिले में रविवार को प्रथम पारी में से सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा 23 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई जिसमें कुल 7594 परीक्षार्थियों में से कुल 4562 अभ्यर्थी उपस्थित रहें एवं 3032 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें। द्वितीय पारी में विज्ञान विषय की 04 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई जिसमें में कुल 1556 परीक्षार्थियों में से कुल 1016 अभ्यर्थी उपस्थित रहें एवं 540 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें। परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है जिसके दूरभाष नं.02932-252804 रहेगें जो कि 31 दिसम्बर तक परीक्षा समापित तक संचालित रहेगा।