PALI SIROHI ONLINE
सिरोही | शहर से 22 किमी सिरोही-मंडार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पावापुरी तीर्थ-जीव मैत्रीधाम में विराजित 85 वर्षीय आचार्य मेघवल्लभ सूरि का शनिवार को देवलोक गमन हो गया। भुवनभानू समुदाय के आचार्य मेघवल्लभ सूरि गुरुवार को पावापुरी पधारे थे। उन्होंने 41 वर्ष पूर्व दीक्षा ली थी। आचार्य के साथ 28 ढाणा ओर 500 से अधिक शिविरार्थी इस आध्यात्मिक पारिवारिक शिविर में आज पावापुरी तीर्थ में उपस्थित थे।
शिविर के दूसरे दिन शनिवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर चिकित्सकों को बुलाया। इलाज के दौरान उन्होंने पावापुरी परिसर में अंतिम सांस ली। उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पावापुरी में सुधर्मास्वामी व्याख्यान हॉल में रखा है। रविवार सुबह 9.30 बजे उनके अग्नि संस्कार के चढ़ावे होंगे। इसके बाद पालकी यात्रा निकलेगी।