PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा ने पाली जिले मैं नव वर्ष पर लेपर्ड सफारी पर्यटकों की आवाजाही को लेकर प्रख्यात बाली उपखंड क्षेत्र में नव वर्ष को लेकर देसी विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में आने की संभावनाओं के साथ लेपर्ड संचालक व होटल संचालकों के साथ बैठक कर दिया आवश्यक निर्देश सुने वीडियो में क्या कह रहे हैं अधिकारी
बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा ने कहा कि नव वर्ष को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ यातायात प्रबंधन को सुचारू व्यवस्थित रखने को लेकर पुलिस के विभिन्न टीमों को आवश्यक निर्देश देकर मुस्तेद कर दिया है इसके तहत हर थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर पुलिस टीम में सक्रिय रहकर क्षेत्र की गतिविधियों पर ध्यान रखते हुए शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व तेज गति वाहनों की गति पर अंकुश लगाने को लेकर कार्यवाही करेगी जिससे कि संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके
पूर्व मंत्री व भाजपा के दिग्गज नेता बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए आमजन से नव वर्ष के अवसर पर अपील करते हुए कहां की नव वर्ष के जश्न व खुशियों की सौगात सभी के घरों में होती है परंतु इस दिन सड़कों पर यातायात वाहनों का आवागमन भी ज्यादा होता है जिसमें देसी विदेशी सभी पर्यटक घूमने के तौर पर लेपर्ड क्षेत्र आते हैं मेरी अपील है कि जीवन अनमोल है शराब पीकर वाहन न चलाएं वह वहां नियत गति से ही चलाएं तेज गति वाहनों से संभावित दुर्घटनाएं होती है आपका जीवन अनमोल है आपकी जरूरत आपके परिवार को सबसे ज्यादा है परिवार की उम्मीद के चलते आप सभी स्वस्थ दीर्घायु रहे की कामना करते हुए आपको पुनः नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं
चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने भी नव वर्ष की अग्रिम बधाई देते हुए उन्होंने आमजन से नव वर्ष के उपलक्ष में तैनात पुलिस टीमों के निर्देशों की पालना करने के साथ दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहन यातायात करने की अपील की उन्होंने भी पुनः नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी के लिए मंगल कामनाएं की
वीडियो