PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पूर्व पीएम ने आमजन व गरीबों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं देश में लागू की- मेवाड़ा
पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को कांग्रेसजनाे ने श्रद्धांजलि दी
तखतगढ 28 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) सुमेरपुर के भक्तों का नाड़ा हनुमानजी मंदिर परिसर में शनिवार काे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर सुमेरपुर विधायक प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा के सानिध्य में समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उपस्थितजन ने स्व. डॉ. सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेस प्रत्याशी मेवाड़ा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायक रहा हैं। उन्होंने वित्त मंत्री रहते हुए देश को तरक्की के नए आयाम दिए एवं प्रधानमंत्री रहते हुए आमजन व गरीबों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं देश में लागू की जिसमें मुख्यतः सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, मनरेगा आधार कार्ड जैसी योजनाओं से आमजन में गहरी छाप छोड़ी।
उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास पर विशेष ध्यान केंद्रित किया और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कई आर्थिक सुधार किए। डॉ. सिंह देश के चुनिंदा उन नेताओं में रहें जिनका लोहा पूरी दुनिया मानती हैं। डॉ. मनमोहन सिंह जैसे सच्चे और विरले नेता कम ही होते हैं। इस अवसर पर मेवाड़ा ने सर्दी से बचाव के लिए जरूरतमंद छोटे बच्चों को ऊनी कपड़े वितरण कर पूर्व पीएम को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस माैके पर मंजीत वालिया, अजीत माली, उप सरपंच मानसिंह रामनगर, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष शैतान कुमार, एनएसयुअई प्रदेश महासचिव राजेंद्र सिंह जाखोड़ा, कमलेश चौहान, लखन मीणा, जसवंत भारद्वाज, अभय सिंह, लालाराम, नरेश कुमार, दिनेश कुमार, लक्खाराम, चुनाराम, ओटोबा, श्यामदास, अल्केश परिहार, नारायण माली, जीतू भाई सहित सैकड़ों महिला कार्यकर्ता व छोटे बच्चे मौजूद रहें।