PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
सुमेरपूर। दुजाना में सांसद कोष से निर्मित वाचनालय भवन उद्घाटन के बाद से ताले में, नहीं मिल पा रहा है। आमजन को सुविधा का लाभ, गांव में कैबिनेट मंत्री की रात्रि जनसुनवाई में ग्रामीण उठा चुके हैं मुद्दा
साण्डेराव- दुजाना गांव में नेशनल हाईवे किनारे पर,तत्कालीन राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर के कोष से नवनिर्मित वाचनालय भवन उद्घाटन के बाद से ताले में बंद हैं। पुर्व सरपंच नागेश देवासी के कार्यकाल में राज्यसभा सांसद मद से स्वीकृत वाचनालय भवन का शिलान्यास एवं भुमि पुजन 2019 में मुख्य अतिथि पुर्व सांसद पाली पुष्प जैन व सुमेरपुर पंचायत समिति प्रधान राजेन्द्र सिंह देवड़ा विशिष्ट अतिथि एवं सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत की अध्यक्षता में होने के बाद वाचनालय भवन का निर्माण करवाया गया था,
इसके बाद जुलाई 2021 में तत्कालीन राज्यसभा सांसद ओमप्रकाश माथुर के मुख्य आतिथ्य एवं सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत की अध्यक्षता ओर विशिष्ट अतिथि उर्मिला कंवर प्रधान पंचायत समिति सुमेरपुर पुर्व सरपंच नागेश देवासी एवं ग्रामीणो की मौजूदगी में ग्राम पंचायत ने पंचायत स्तरीय उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित कर तत्कालीन सांसद ओमप्रकाश माथुर के अतिथि में फिता कटवा कर वाचनालय भवन का उद्घाटन करवाया था। इसके बाद ग्राम पंचायत ने अपने स्तर पर वाचनालय भवन के अन्दर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए एवं कुर्सीया,टेबले,अलमारी फर्नीचर की व्यवस्था की। उद्घाटन से लेकर अब तक वाचनालय भवन पर ताला लगा हुआ है। जिससे लाखों की लागत से निर्मित वाचनालय भवन दुर्दशा का शिकार हो रहा है। वाचनालय भवन के अन्दर फर्नीचर भी धुल फांक रहा है। व अन्दर-बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी बन्द पड़े हैं। वाचनालय भवन के आसपास लोग कचरा डाल रहे हैं जहां पर दिनभर पशु मंडराते रहते हैं ग्रामीणो ने वाचनालय भवन को शरु करवाने की मांग,गांव में गत दिनों कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत की रात्रि जनसुनवाई में उठाईं थी तब आश्वासन मिला था। लेकिन यह भवन बनने के बाद आज़ दिन तक बंद हैं
*इन्होंने बताया कि,,,,,,,* वाचनालय के लिए पुस्तकें मंगवाई गई है ज्ञान वर्धक पुस्तकें आते ही अतिशीघ्र वाचनालय भवन को शुरू करवा दिया जायेगा। यहां की व्यवस्था स्कूल प्रबंधन को करनी होगी
*सरपंच कंकू देवी मीणा*
ग्राम पंचायत की और से यहां पर समाचार पत्रों के साथ अन्य पुस्तकों की व्यवस्था हो जाती है तो विधालय सहायक एक कार्मिक की व्यवस्था कर दी जाएगी।
*प्रभुराम मीणा उप प्रधानाचार्य दुजाना*