PALI SIROHI ONLINE
चिंतन बैठक का आयोजन
रोहिड़ा में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के अंतर्गत आज दिनांक 27.12.2024 को आदर्श विद्या मंदिर माध्य.रोहिड़ा में चिंतन बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य शैतान सिंह ने चिंतन बैठक के 13 बिंदुओं पर चर्चा की । जिसमें अखिल भारतीय स्तर से विद्यालय स्तर तक चिंतन बैठक के बिंदुओं को दस वर्ष की योजनातर्गत धरातल पर लाया जाएगा ।
इस बैठक में प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष चुन्नीलाल पटेल,व्यवस्थापक गोविंद मालवीय, सदस्य भरत रावल,मोतीलाल पटेल,एवं आमंत्रित सदस्य अजयराज सोनी तथा विद्या मंदिर के आचार्य जगदीश कुमार ,नारायणलाल,मनीष टेलर,हेमंत कुमार,भावेश टेलर, कुलदीप कुमार, भरत कुमार, प्रतिमा पारंगी,संतोष कुमारी,खुशबू माली, हुनल कुमारी,प्रिया कुमारी उपस्थित रहे।यह जानकारी विद्या मंदिर के प्रसार – प्रचार प्रमुख राकेश कुमार गर्ग ने दी।