PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध बजरी खनन पर शुक्रवार को तीन विभागों की संयुक्त कार्रवाई में चार डंपर और दो जेसीबी जब्त किए गए। तहसीलदार नीरज कुमारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन की लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
शुक्रवार को राजस्व विभाग, खनन विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम भागलसेफ्टा के खसरा नंबर 226 स्थित गैर-मुमकिन नदी में अवैध खनन करते हुए चार डंपर और दो जेसीबी जब्त किए। इनमें से दो डंपर बजरी से भरे हुए थे, जबकि दो खाली थे। जब्त वाहनों को अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
तीनों विभागों की इस संयुक्त कार्रवाई के बाद भागलसेफ्टा गांव की नदी में अवैध खनन को लेकर हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।