PALI SIROHI ONLINE
पाली। राजस्थान लोक सेवा आयोग की
वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 28 से 31 दिसम्बर तक,
जिला मुख्यालय के 23 परीक्षा केन्द्रों पर होगी आयोजित।
पाली, 27 दिसम्बर। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2024 (संस्कृत शिक्षा विभाग) का आयोजन चार दिवसीय परीक्षा 28, 29, 30 व 31 दिसम्बर को दो पारियों में प्रातः 9ः30 बजे से मध्यान्ह् 12 बजे एवं अपरान्ह् 02ः30 बजे से सायं 5 बजे तक जिला मुख्यालय के 23 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।
समन्वयक परीक्षा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिंह ने बताया कि सभा तैयारीयां पूर्ण कर ली गयी है सभी प्रबन्धों के लिये पूर्व मे ही निर्देश जारी किये जा चुके है। वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 28 से 31 दिसम्बर 2024 को आयोजित होगी जिसके लिए परीक्षा में आवागमन करने जिला मुख्यालय पर 26 दिसम्बर से 31 दिसम्बर को परीक्षा समाप्ति तक अतिरिक्त जिला कलक्टर के निजी सहायक के कक्ष में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसके दूरभाष संख्या 02932-252804 रहेंगे। नियंत्रण कक्ष के लिए कार्मिको को नियुक्त किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2024 (संस्कृत शिक्षा विभाग) का आयोजन चार दिवसीय परीक्षा 28, 29, 30 व 31 दिसम्बर को दो पारियों में प्रातः 9ः30 बजे से मध्यान्ह् 12 बजे एवं अपरान्ह् 02ः30 बजे से सायं 5 बजे तक जिला मुख्यालय के 23 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि पाली जिले में वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के कुल 23 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए है जिसमें से 10 परीक्षा केन्द्र राजकीय संस्थान एवं 13 परीक्षा केन्द्र निजी शिक्षण संस्थान में निर्धारित है। परीक्षा में कुल 17054 परीक्षार्थी होंगे।