PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
आयुष्मान आरोग्य मंदिर भूति में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन
शिविर में 213 की ओपीडी, स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र जाँच,उपचार एवं चिकित्सय परामर्श का मिला लाभ-
तखतगढ 27 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) आहोर तहसील के भूति चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार तखतगढ 27 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा)कल्याण विभाग द्वारा गांव गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं की सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रदेशभर में सरकार की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर भूति में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का शुक्रवार को आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी डॉ विकास यादव (श्वसन रोग विशेषज्ञ)ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर भूति में प्रथम स्तर का शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों सहित चिकित्सा सुविधा मुहेंया की गई। जिसमें आयुवेर्दिक, होम्योपैथिक, नेत्र विभाग सहित चिकित्सा विभाग के द्वारा गर्भवती महिलाओ की स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण,आयुष्मान ईकेवाईसी, आयुष्मान कार्ड वितरण सहित चिकित्सय जांच की गई। शिविर में चिकित्सा प्रभारी डॉ विकास यादव (श्वसन रोग विशेषज्ञ), डॉ कृष्णकांत शर्मा चिकित्सा अधिकारी, डॉ भागीरथ जाट आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, डॉ रोशनलाल आयुवेर्दिक चिकित्सा अधिकारी,
डॉ नारायण कुमार हाम्योपेथिक चिकित्सा अधिकारी,लाखनसिंह, बस्तीमल गर्ग सीनियर नर्सिंग ऑफिसर,रमेश गर्ग नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट कांतिलाल, फुलाराम, खंगाराराम, हरिओम मीणा, गणपत लाल, नरेंद्र कुमार गुप्ता, अजयपाल मण्डलावत, शैतान सिंह, सोनम प्रजापत, सर्वेश कुमारी, विमला कुमारी, लीला राठौड़, छोगाराम लैब टैक्नीशियन, गजेन्द्र डीईओं सहित चिकित्सा विभाग के कार्मिक मौजूद रहे। वही शिविर में भामाशाह मंशाराम माली,मांगीलाल टांक, रमेश सैन, रफीक मोहम्मद , पोकरलाल, शिवम सुथार, संजय का सहयोग रहा।