PALI SIROHI ONLINE
सीकर/बीकानेर-केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने मीरा पर दिए विवादित बयान पर माफी मांगी है। उन्होंने कहा- मैं मीरा के भजन गाता हूं। उनका अपमान नहीं कर सकता हूं।
बीकानेर सांसद मेघवाल ने 23 दिसंबर को सीकर में कहा था कि ‘मीरा को पति नहीं, देवर तंग करता था’। उनके इस बयान का लगातार विरोध हो रहा है।
राजपूत समाज ने बयान पर आपत्ति जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी थी। अब मेघवाल ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर माफी मांगी है।
https://x.com/arjunrammeghwal/status/1872305061004734775?t=BZqKG4vEfmk-dbbyHw-NDg&s=08
मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का माफी मांगते का विडिओ