PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-रसद विभाग ने गुरुवार को 11 रसोई गैस सिलेंडर जब्त किए। इन सिलेंडर का कॉमर्शियल यूज किया जा रहा था। रसद विभाग की टीम ने डूंगरपुर शहर समेत आंतरी में कार्रवाई को अंजाम दिया।
रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक लालशंकर डामोर ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर के कॉमर्शियल यूज के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आज डूंगरपुर शहर समेत डोजा और आंतरी में होटल, ढाबे और थड़ियों की जांच की गई। 10 जगहों पर जांच के दौरान रसोई गैस सिलेंडर मिले। जिनका कॉमर्शियल उपयोग किया जा रहा था।
रसद विभाग ने किसी तरह के डॉक्यूमेंट नहीं मिलने पर गैस सिलेंडर जब्त कर लिए है। वहीं, रसोई गैस का गलत उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। प्रवर्तन निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी है। घरेलू गैस का कॉमर्शियल उपयोग करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।